success insaan kaise bane

नार्मल इंसान की पहचान

success insaan kaise bane
success insaan kaise bane
  • एक नॉर्मल इंसान बिल्कुल वैसा ही सोचता है जैसा सब सोचते हैं यानी किसी ने उसे उल्टा बोल दिया हो तो तुरंत उसे सुना दो.
  • अपने इमोशंस को अपने ऊपर हावी होने दो.
  • कभी Future को ना सोच कर बीते कल की हुई बातों को सोचते रहना

स्मार्ट इंसान की पहचान

  • बस जबकि कि स्मार्ट इंसान जो दिमाग से तेज होगा जो अपने विचारों को खुला छोड़ेगा तो थोड़ा महान व्यक्तित्व वाला होगा। इन सभी चीजों से परे होता है।
  • वह कभी किसी भी थॉट में किसी की बातों में उलझ नहीं सकता क्योंकि वह खुद में ही इतना ज्यादा सुलझ चुका है कि अब जिंदगी की उलझनों में फसने का सवाल ही पैदा नहीं होता तो कैसे अपने आप को उस लेवल पर लेकर जाया जाता है।

एक नॉर्मल इंसान की थिंकिंग में और एक स्मार्ट इंसान की थिंकिंग में क्या फर्क होता है

आज की Article आपके थिंकिंग को और ज्यादा बड़ा करने में काफी ज्यादा हेल्प करेगी तो आप बस जुड़े रहो इस Post में आखिरी तक बने रहो

  • अब आगे बढ़ते हैं सबसे पहले है एक नॉर्मल इंसान हमेशा जब भी किसी से भी बात करता हैतो वह खुद की चीजों को समझाता और दिखाता है जिससे लोगों के मन में उसके लिए ऐसी फीलिंग आती है कि वह यह कितना कुछ जानता है और इसे तो बहुत कुछ आता है यानि अटेंशन पाने की कोशिश हर एक नॉर्मल इंसान करता है,
  • लेकिन जो स्मार्ट पीपल होते हैं, वह बात करते वक्त सामने वाले पर बातें डाल देते हैं। उन्हें ऐसा फील करवाते हैं कि कोई और नहीं बल्कि आप खुद ही वह इंसान हो जो किसी को भी पसंद आसकता है।

यानी एक नॉर्मल इंसान खुद के बारे में बात करता है। पर एक स्मार्ट इंसान दूसरे के बारे में स्मार्ट इंसान एक ऐसा लीडर होता है जो किसी के भी अंदर इतना विश्वास भर देता है कि उन्हें खुद पर ही बिलीव होने लगता है 

  • एक नॉर्मल इंसान हमेशा यह ख्याल करता है कि उसकी लाइफ कितनी बेहतरीन होती। अगर वह पास्ट में वह गलती नहीं करता।
  • मगर एक स्मार्ट इंसान हमेशा यह सोचता है कि उसका फ्यूचर कितना बेहतरीन होगा। अगर वह आज यह आदत बना लेता है। दोनों की सोच में एक बार एक लाइन का फर्क हो।

और यही सोच हमारी लाइफ की एक-एक मोमेंट पर काम आती है। यही सोच हमें उदास भी करती है। यही सोच हमारी उदासी को दूर भी करती है और मैं यही बताने की कोशिश कर रहा हूंकि कैसे आप अपनी सोच को और ज्यादा खुला कर सकते हो।

स्मार्ट लोगो की ये quality जरुर पाई जाती है

  • एक नॉर्मल इंसान अपनी सक्सेस इसमें देखता है कि उसे कितने लोग कांग्रेचुलेशन बोल रहे हैं। उसे कितने लोग यह बता रहे हैं कि तुमने तो बहुत बढ़िया काम कर दिया यानी उसे लोगों से अटेंशन चाहिए होती है कि आओ मेरी तारीफ करोदेखो, मैंने क्या-क्या अचीव कर लिया है
  • मगर एकस्मार्ट इंसान अपनी सक्सेस को अपने अंतर्मन से जानने की कोशिश करता है कि उसे खुद को यह अचीव करके कैसा फील हो रहा है। क्या उसे थोड़ी राहत मिली कि उसने वाकई में कुछ कर दिखाया या फिर कुछ और करना बाकी है और यही थिंकिंग उसे शांतऔर mature इंसान बनाती है
  • हल्ला करने की बजाय अपनी सक्सेस को अपने तरीके से इंजॉय करो क्योंकि हल्ला करने से लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि उन्हें जेलस फील होने लगती है और जिन्हें आप एक्चुअल में अपनी सक्सेस के बारे में बताना चाहते हो। उने आपकी सक्सेस के बारे में अपने आप ही पता चल जाता है क्योंकि वही तो आपके अच्छे बुरे टाइम में हमेशा आपके साथ थे.

स्मार्ट और सक्सेसफुल लोगो की पहचान

जब भी बहस बाजी चलती है या जहां पर अरगुमेंट होने लगती है। हर इंसान वहाँ जीतना चाहता है। अपनी बात को ऊपर रखना चाहता है। साबित करना चाहता है कि वह कितना सही है और उसे सही समझा जाए।

  • मगर एक स्मार्ट इंसान को फर्क ही नहीं पड़ता कि वह सही है या नहीं।उन्हें तो बस यह चाहिए होता है कि इसका सॉल्यूशन क्या है। मतलब बात करके यह बताओ कि क्या चीज निकल रही है। कैसे सब कुछ ठीक किया जा सकता है

और सच में अगर इंसान की सोच ऐसी हो जाए तो क्लेश होने ही बंद हो जाए। आधे क्लेश तो होते ही इसीलिए है क्योंकि सब खुद को सही साबित करने में लगे हैं और फिर एक नॉर्मल इंसान तुरंत एक्शन लेता है। जैसे एकदम से गुस्सा हो गया। एकदम सही ब्लॉक कर दिया यानी सर्टेनली होने वाली बातें फॉलो करता है,

  • जबकि एक इस्मार्ट इंसान थोड़ा शांत रहता है। उस मिशन को खुला छोड़ने की कोशिश करता है कि कितनी चीजें अपने आप ठीक हो सकती है यानि इमोशन को अपने ऊपर हावी नहीं होने देता बल्कि बस चिल्ल रहता है जिससे उसके दिमाग पर ज्यादा प्रेशर ना पड़े।

जब आप खुद पर ज्यादा प्रेशर नहीं लेते तो आपको सच में सोचने का मौका मिलता है। आप हाई पर नहीं होते बल्कि बच्चे स्माइल करके अपनी लाइफ में आगे बढ़ते जाते हो तो दो तो उम्मीद करता हूं।

आपको आज की आर्टिकल से कुछ नया कुछ अच्छा सीखने को मिला होगा। इस लेख में कोई भी बात आपको पसंदआए तो प्लीज कमेंट में मुझे जरूर बताओ कि आपको कौन सी बात सबसे अच्छी लगी। तो अभी के लिए बस इतना ही, मैं मिलूंगा आपसे कोई नई आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद।

By Expert

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *