हैलो फ्रेंड्स, मेरा नाम है रिषभ और आज आपका इस ख़ास पोस्ट मे आपका सवागत है आज हम जानेगे की bank मेनेजर kaise bane

ज्यादातर युवा ग्रैजुएशन करने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं या फिर किसी ऐसे सेक्टर में जाना चाहते हैं जिसमें इज्जत भी हो और पैसा भी।

खासकर जो स्टूडेंटस कॉमर्स या इकॉनॉमिक सब्जेक्ट से ग्रैजुएशन करते हैं, वैसे स्टूडेंटस banking सेक्टर में जाना ज्यादा पसंद करते हैं।

लेकिन दोस्तों banking सेक्टर में नौकरी पाना इतना भी आसान नहीं है। लेकिन अगर सही से मेहनत करते हैं तो आपको अपना लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता।

खासकर bank manager की पोस्ट ऐसा होता है जिसकी नौकरी हर कोई करना चाहता है, तो आज के इस वीडियो में हम इसी पर चर्चा करेंगे की कोई स्टूडेंटस kaise bank में manager बन सकता है।

Latest News :  BPSC admit card 2023

इसके लिए क्या करना चाहिए?

इससे जुड़ी तमाम जानकारी आज आपको इस लेख में मिलेगा।  जैसा कि आप जानते हैं कि bank manager बनना कोई आसान काम नहीं होता। bank manager बनने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होती है।

कई एग्जाम पास करने होते है, कड़ी मेहनत करनी होती है। इसके लिए सालों का अनुभव चाहिए होता है। तब कहीं जाकर कोई bank manager की कुर्सी पर बैठ सकता हैं। तो अगर आप भी bank manager बनना चाहते हैं तो इस  को लास्ट तक देखिये,

bank मेनेजर kaise bane लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं कि इस आर्टिकल में हम किन किन टॉपिक्स पर चर्चा करने वाले हैं।

  1. bank manager कौन होते हैं,
  2. bank manager का काम क्या होता है?
  3. bank manager बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए?
  4. bank manager कितनी प्रकार के होते हैं.
  5. bank manager बनने के लिए कौन सा कोर्स कर सकते हैं?
  6. सरकारी bank में bank manager की नौकरी kaise मिले गी?
  7. प्राइवेट bank में bank manager kaise बन सकते हैं?
  8. bank manager बनने के लिए कौन सा एग्ज़ैम देना होगा.
  9. bank manager की सैलरी कितनी होती है
  10. bank manager बनने के लिए तैयारी kaise करें?

तो इतने सारे पॉइंट्स पर इस लेख में चर्चा करने वाला हो तो चलिए शुरू करते हैं। सबसे पहले जानते हैं की

bank manager कौन होते हैं?

bank manager bank के ऑपरेशन्स को देखते हैं और उन्हें इम्प्लिमेंट और एग्जिक्यूट करते हैं। bank manager एक ब्रांच को लीड करते हैं और उनका पूरे bank पर नियंत्रण रहता है। हर एक bank की ब्रांच अलग अलग होती है और उनका अपना एक bank manager होता है तो उसको bank manager का पद जितना बड़ा होता है, उनकी जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी होती है।

इसके बाद जानते हैं

bank manager का काम क्या होता है

तो उसको bank manager का पद जितना बड़ा होता है, उनकी जिम्मेदारी भी उतनी बड़ी होती है। तो अगर आप भी bank में manager बनना चाहते हैं तो उससे पहले जान लीजिए कि आपकी जिम्मेदारी यहाँ क्या क्या होंगी? कस्टमर्स के लिए आकर्षक प्रोडक्ट्स और सेवाओं को विकसित करके उन्हें एग्जिक्यूट करना, bank के कर्मचारियों को उन्हें डेली वर्क के लिए लीड और गाइड करना यह सुनिश्चित करना कि bank रिकॉर्ड और स्टेटमेंट ठीक से bane है या नहीं।

bank की सफलता के लिए रणनीति और ऑपरेशनल लॉजिस्टिक को विकसित करना, कस्टमर्स और फाइनैंशल इंस्टिट्यूशन के साथ अच्छे संबंध बनाना, banking ऑपरेशन से संबंधित अलग अलग डेटाबेस बनाना और उन्हें डेवलप करना, bank के लिए ऐन्युअल ऑपरेशन और एक्सपेंडिचर बजट तैयार करना दिनभर के लेनदेन के हिसाब को ऐसे आउट करते है।

अब जानते हैं की

bank manager बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?

अगर आप bank manager बनना चाहते हैं तो आपको खूब लगन और मेहनत से पढ़ाई करनी होगी, क्योंकि इसमें आपको फाइनैंशल से जुड़े तमाम काम करने होंगे। तो अगर आप bank manager बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको
भारत का नागरिक होना जरूरी है।

bank manager की पोस्ट के लिए मैनेजमेंट की पोस्ट का होना जरूरी है। इसलिए कैंडिडेट के पास एमबीए या पीजीडीएम की डिग्री होनी चाहिए।

bank manager की पोस्ट के लिए कैंडिडेट को सरकारी bankो के लिए आईबीपीएस की परीक्षा पास करना होता है।

प्राइवेट bankो में bank manager बनने के लिए भी कैंडिडेट को प्रोग्राम को जॉइन करना जरूरी होता है, जिसके लिए 21 से 30 वर्ष तक के ग्रैजुएट उम्मीदवार 55% अंकों के साथ इस पोस्ट के लिए योग्य हो सकते हैं।

एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों को पांच और 3 साल तक की छूट प्रदान की जाती है तो अगर आपने ये डिग्रियां हासिल कर ली तो फिर आप bank में manager बनने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

लेकिन दोस्तों इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस कोर्स को करने के बाद bank manager बन ही जाएंगे बल्कि इसके लिए आपको एग्जाम भी पास करना होगा।

आप जानते हैं की

bank manager कितने प्रकार के होते हैं

तो अगर आप bank manager बनना चाहते हैं तो आपके लिए ये भी जानना बेहद जरूरी है कि bank manager कितने तरह के होते हैं। तभी आप उनके काम को अच्छी तरह से समझ पाएंगे और manager बनने पर अपनी जिम्मेदारियां ठीक से निभा पाएंगे।

तो चलिए जानते हैं bank manager कितने प्रकार के होते हैं सबसे पहले ब्रांच manager, सर्विस manager, सीनियर bank manager और जूनियर manager, तो ये चार तरह के bank manager होते हैं, जो आपको अमूमन हर bank में देखने को मिल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि इन चारों bank manager के क्या काम होते हैं।

सबसे पहले जानते हैं ब्रांच manager को तो bank manager एक ब्रांच का प्रमुख होते हैं। जो bank से जुड़े तमाम काम देखते हैं और bank kaise डेवलप हो, kaise उसका मैनेजमेंट किया जाए, kaise bank को फायदा पहुंचे इसके लिए योजना बनाते हैं। इसके साथ ही ग्राहकों की संतुष्टि अस्योर्ड करने की जिम्मेदारी भी bank manager की होती है।

एक bank manager अपनी ब्रांच के तमाम फैसले लेते हैं, जैसे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन से संबंधित फैसले लेना। मार्केटिंग से जुड़े फैसले लेने का काम एक ब्रांच manager का होता है।

इसके बाद जानते हैं सर्विस manager के बारे में। दोस्तों, सर्विस manager bank की सभी सेवाओं को बनाए रखने और ग्राहकों को संभालने के लिए जिम्मेदार होते हैं। वह ग्राहकों को banking से जुड़ी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करते हैं। इसके अलावा bank के कर्मचारियों को निर्देश देना, स्कीम्स की जानकारी देना, bank की रिपोर्ट को देखना, ग्राहकों से अच्छे संबंध बनाए रखने का काम एक सर्विस manager का होता है।

इसके बाद जानते हैं सीनियर bank manager के बारे में तो सीनियर bank manager bank की गतिविधियों कस्टमर्स को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होते हैं। वे bank की है प्रक्रिया और अन्य संबंधित सेवाओं में भी भाग लेते हैं।

सीनियर bank manager bank के उद्देश्यों के अनुसार वितरण, ग्राहक सेवा, मानव संसाधन, प्रशासन और बिक्री सहित निर्देश सभी को देते हैं। आप जानते हैं जूनियर manager के बारे में? कुछ तो जूनियर bank manager सीनियर bank manager के सुपरवाइजर के रूप में कार्य करते हैं।

वो मैनेजमेंट ऐक्टिविटीज़ को सुचारू रूप से संचालन को सुनिश्चित करते हैं और bank के अधिकारियों के मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होते हैं। वे दिन प्रतिदिन का व्यवसाय चलाते हैं और ग्राहक संबंध बनाने में तेजी से शामिल होते हैं। विक्रय रणनीति यों को बनाए रखने और लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करते हैं।

bank manager बनने के लिए कौन सा कोर्स कर सकते हैं

तो कई बार स्टूडेंटस banking सेक्टर में जाना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है कि इसके लिए किस विषय की पढ़ाई करनी होती है तो उसको bank manager बनने के लिए आपको कुछ खास कोर्स करने होते है। उसके बाद ही आप bank manager जैसे पोस्ट पर जा सकते हैं।

जैसे बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन मतलब BBA है।बैचलर ऑफ कॉमर्स मतलब बीकॉम, मास्टर ऑफ कॉमर्स मतलब एम कॉम, मास्टर ऑफ बिज़नेस ऐड्मिनिस्ट्रैशन मतलब एमबीए इसके बाद जानते हैं

सरकारी bank में bank manager की नौकरी kaise मिले गी

दोस्तों अगर आप सरकारी bank में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको आईबीपीएस की परीक्षा को पास करना होगा। परीक्षा पास करने के बाद सरकारी bank में नौकरी पा सकते हैं। अगर आपने अभी पी एस की परीक्षा पास कर ली तो उसके बाद bank में manager के पद पर निकलने वाली भर्ती में शामिल हो सकते हैं और manager बन सकते हैं।

प्राइवेट bank में bank manager kaise बन सकते हैं?

अगर आप प्राइवेट bank में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको प्रोग्राम ज्वॉइन करना होगा। ये परिणाम प्राइवेट bank और सिक्किम मणिपाल साथ में चलाते हैं।

प्रोग्राम अवधि की समाप्ति के बाद को विभिन्न bankो के लिए चुना जाता है। इन bankो के अलावा एक और bank है जिसे सरकारी bank मतलब कॉपरेटिव bank कहते हैं। कॉपरेटिव bank में manager, सहायक manager का सेलेक्शन, रिटेन और इंटरव्यू के दौरान किया जाता है।

bank manager बनने के लिए कौन सा ध्यान देना होगा

तो उसको सरकारी bankरों में भर्तियां आमतौर पर तीन चरण की भर्ती प्रक्रिया में की जाती है। पहले दो चरणों में रिटेन टेस्ट होता है जिसे प्री और मेंस कहा जाता है और अंतिम इंटरव्यू का होता है। कैंडिडेट की शॉर्टलिस्टिंग प्रत्येक चरण प्री, मेंस और इंटरव्यू में की जाती है। अंतिम मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू में अंकों के बेस पर तैयार की जाती है।चलिए आगे बढ़ते है और और जानते है की.

bank manager की सैलरी (salary) कितनी होती है?

तो आप चाहे किसी भी सेक्टर में नौकरी करना चाहते हो, लेकिन आपका सबसे बड़ा सवाल होता है की
सैलरी कितनी मिले गी? क्योंकि तमाम बातों के बाद आखिर में बात सैलरी पर ही आकर अटक जाती है. तो अगर आप भी bank में ही manager बनना चाहते हैं और सैलरी को लेकर चिंतित हैं तो दोस्तों हम तो यही कहना चाहेंगे कि आप चिंता छोड़ दीजिए, क्योंकि इसमें सैलरी किसी भी दूसरी नौकरी के मुकाबले ज्यादा होती है

तो एक सरकारी bank manager की सैलरी की बात करें तो इसमें करीब ₹65,000 से ₹75,000 तक हो सकती है। जबकि अगर आप प्राइवेट bank के bank manager की सैलरी की बात करें तो ₹80,000 से ₹90,000 के बीच हो सकती है।

और लास्ट मे हम जानते है की

bank manager बनने के लिए तैयारी kaise करें?

तो bank manager बनने के लिए सबसे पहले तो आपको ट्वेल्फ्थ से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उसके बाद आपको उसी हिसाब से बीकॉम, बीबीए, एम कॉम, बी ए जैसे डिग्री हासिल करनी होगी। उसके बाद आप अगर चाहे तो कोचिंग भी ले सकते हैं, जहाँ banking से जुड़ी तमाम पढ़ाई करवाई जाती है। अगर आपने मेहनत, लगन और ईमानदारी से तैयारी कर ली तो आपको bank manager बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस आर्टिकल के लिए बस इतना ही उम्मीद करता हूँ की आपको ये पसंद आई होगी।

 

By Expert

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *