PM Kisan Yojna | पीएम किसान योजना का पैसा चेक करें |
पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में गया या नहीं, इसका स्टेटस इस तरह आप चेक कर सकते है |
आपको नीचे लिंक दिया जा रहा है,
पैसा चेक करने का तीन Option दिया जाएगा |
आधार कार्ड ( Aadhar Card )
अकाउंट नंबर ( Account Number )
मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
जिसका चेक करना है, उसका आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, या पीएम किसान में रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले |
और Get Data में क्लिक करें |
आपको पूरी जानकारी दिखाई देगी |
नीचे की इस लिंक को ओपन करें,
https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx
5 Installment होता है, अगर 1st इन्स्टालमेंट में Credit लिखा होगा, और credit date लिखा होगा, इसका अर्थ पैसा खाते मेँ आ गया है |
और अगर
FTO is generated and Payment confirmation is pending
लिखा होगा तो पैसा कुछ दिन मेँ आने वाला है |
और अगर
Payment Status: Waiting for approval by state
लिखा होगा तो राज्य से approve होने के बाद पैसा खाते में भेज दिया जायेगा |
अगर आधार नंबर / खाता नंबर / डालने पर Not रजिस्टर दिखा रहा है, तो इसका अर्थ रजिस्टर नहीं हुआ है, आपको रजिस्टर करना चाहिए |
Pm Kisan Registration
नीचे की लिंक को ओपन करने पर आपको निम्न जानकारी दर्ज करनी होगी |सबसे पहले पढ़ लेवें फिर लिंक में क्लिक करें |
लिंक को ओपन करने के बाद आधार नंबर डालना है |
image Text भरना है |
और click to Continue में click करना है |
आपको पूरा जानकारी भरना है,
और लास्ट में / जमीन की जानकारी को डालना है,
जमीन की पर्ची नंबर / खसरा नंबर / जमीन एकड़ की जानकारी |
और Submit करना है |
https://pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx
Sub-District *
Block *
Village *
इन सभी को भरें, और Get Report में click करें |
आपको पूरी जानकारी दिखाई देगी |
नीचे की लिंक को ओपन करें,
https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx
This post have 0 Cooment