प्रधान मंत्री आवास योजना में नाम है ,की नहीं इससे पहले आप यह जान ले, प्रधान मंत्री आवास योजना क्या है, जो गरीब स्वंम से आवास नहीं बना सकते, जो ग़रीबी रेखा के नीचे आते है, उनको आवास देने के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना शुरु की गई, प्रधान मंत्री आवास योजना का नाम पहले इंदिरा आवास योजना था, जिसे नाम परिवर्तन करके प्रधान मंत्री आवास योजना रखा गया है |
प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ किन परिवारों को मिल पाता है,
- प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगो को मिल पाता है, जिन लोगो का नाम 2011 की सर्वे सूचि में गरीब पाया गया है, और इसी के अनुसार गाँव में लिस्ट तैयार किया गया है |
- प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगो को मिल पाता है, जिन लोगो का नाम ग़रीबी रेखा के नीचे आता है, और जिनका नाम BPL राशन कार्ड की सूचि में आता है |
- वर्तमान में भारत में कुछ राज्यों में यह योजना चल रहा है, लेकिन राज्यों में भी अलग-अलग छेत्रो में अलग- अलग राशी की योजना चल रही है |
- अभी के समय में सामान्य छेत्रो में कुल मिलाकर 1.35 लाख, एक लाख पैतीस हजार मिलता है |
- पहला क़िस्त 48 हजार, दूसरा लेंटर के लिए 48 हजार तीसरा, 25 हजार पलस्तर और रंगाई के लिए और 90 हाजरी बनाने वाले मजदूरों के लिए |
प्रधान मंत्री आवास योजना में नाम है की नहीं ऐसे देखे,
आपको यह विस्तार से बताने की कोसिस कर रहा हूँ, आप अच्छे से करते जायेंगे,
सबसे पहले आप इस नीचे की लिंक में क्लिक करे,
सबसे पहले आप इस नीचे की लिंक में क्लिक करे,
http://rhreporting.nic.in/netiay/PhysicalProgressReport/physicalprogressreport.aspx
यह पेज ओपन होगा, उसके बाद Selection Filters के नीचे,
PMAYG Cumulative Progress, को सेलेक्ट करना है,
फिर नीचे में,
फिर अपने स्टेट को सेलेक्ट करना है |
उसके बाद जिला को सेलेक्ट करना है |
फिर जनपद को सेलेक्ट करना है |
फिर ग्राम पंचायत और उसके बाद गाँव को सेलेक्ट करना है |
उसके बाद SUBMIT में क्लिक करना है |
आपको गाँव के सभी व्यक्ति के नाम मिल जायेंगे, लेकिन जिन लोगो का नाम आवास देने के लिए बांकी है, उनको इस लिस्ट में बांकी हो सकता है |
अगर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो कृपया इसकी जानकारी के लिए अपने पंचायत सचिव से मिले |
PMAYG Cumulative Progress, को सेलेक्ट करना है,
फिर नीचे में,
फिर अपने स्टेट को सेलेक्ट करना है |
उसके बाद जिला को सेलेक्ट करना है |
फिर जनपद को सेलेक्ट करना है |
फिर ग्राम पंचायत और उसके बाद गाँव को सेलेक्ट करना है |
उसके बाद SUBMIT में क्लिक करना है |
आपको गाँव के सभी व्यक्ति के नाम मिल जायेंगे, लेकिन जिन लोगो का नाम आवास देने के लिए बांकी है, उनको इस लिस्ट में बांकी हो सकता है |
अगर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो कृपया इसकी जानकारी के लिए अपने पंचायत सचिव से मिले |
This post have 0 Cooment